जी करता है

एक ज़िन्दगी में कई जिंदगियां
जीने का जी करता है,
इस ज़िन्दगी में कई जिंदगियां
छूने का जी करता है

हँसते हुओं के साथ हंस लूँ,
रोते हुओं के साथ रो लूँ,
जो कहना चाहते हैं, उनकी सुनु,
जो प्यार भरे बोलों को तरसें, उनसे बोलूं
एक पल में सैंकड़ों पलों को
जगमगाने का जी करता है

खुद से किये वादे निभाने हैं,
हज़ारों आँखों में सपने सजाने हैं,
उम्मीद के आफताब से बादल हटाने हैं,
मिलके ढूँढने खुशियों के खज़ाने हैं,
एक चिराग से कई चिराग
जलाने का जी करता है


एक ज़िन्दगी में कई जिंदगियां 
जीने का जी करता है,
इस ज़िन्दगी में कई जिंदगियां 
छूने का जी करता है 

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
एक ज़िन्दगी में कई जिंदगियां
जीने का जी करता है,
इस ज़िन्दगी में कई जिंदगियां
छूने का जी करता है

-सच में...मेरा भी.
वाणी गीत ने कहा…
कई बार लगता है ...कितना कुछ है यहाँ करने को , सीखने को कि एक जीवन कम ही लगता है ...इसलिए एक जिंदगी में कई जिंदगियां जीने को मन करता है ...!
बेनामी ने कहा…
सच में इतने ढेर सारे सपने होते हैं की यह ज़िन्दगी छोटी लगने लगती है..
बहुत ही ख़ूबसूरत रचना...
hamari bhi yahi ikshha hoti hai...kash aise bhi jeete, waise bhi jeete........:)

par har kuchh ho nahi sakta!!

umda .......:)
आपके ख्यालों को गुनगुनाने का जी करता है।
vandana gupta ने कहा…
बडा ही खूबसूरत ख्याल है।
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (22/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) ने कहा…
जितना भी दुनियादारी से भागने की कोशिश करो, प्रोत्साहन अच्छा ही लगता है... सभी को धन्यवाद और वंदना जी, आपकी हौसलाफजाई के लिए ख़ास शुक्रिया!!! :-)
Riya Sharma ने कहा…
Thoughts from heart ..Touched !
बेनामी ने कहा…
आपके गीत में एक इंसान का दिल धडकता है जिसके अंदर बहुत प्यार और करुणा है.
काश हर किसी का दिल आपके कविता जैसा हो जाय.
कडुवासच ने कहा…
... bahut khoob ... behatreen rachanaa, badhaai !!!
Bharat Bhushan ने कहा…
'खुद से किये वादे निभाने हैं,
हज़ारों आँखों में सपने सजाने हैं,
उम्मीद के आफताब से बादल हटाने हैं..'

ये पंक्तियाँ आपकी प्रतिबद्धता दर्शाती हैं. बहुत सुंदर भाव.
Dorothy ने कहा…
जीवन की सार्थकता तो दूसरों के सुख दुख में शामिल हो और साथ मिलकर एक खूबसूरत और बेहतर दुनिया का सपना देखने में है जहां कोई अकेला न छूट जाए. गहन संवेदनाओं की बेहद मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति. आभार.
सादर
डोरोथी.
Asha Lata Saxena ने कहा…
A nice poem full of imaginations and feelings .
Asha
एक ज़िन्दगी में कई जिंदगियां
जीने का जी करता है,
इस ज़िन्दगी में कई जिंदगियां
छूने का जी करता है ..

सच है समय कम लगता है ... कई कई ज़िंदगियाँ जीने का मन करता है ...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब बस हुआ!!

राज़-ए -दिल

वसुधैव कुटुम्बकम्